न्यूज़ अरोमा हजारीबाग: ओडिशा के पुलिस दारोगा का 20 लाख की इनोवा कार हजारीबाग से चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
पैसेंजर ने कार (संख्या ओडी 02 एएस 7807) सदर थाना क्षेत्र के कचहरी पेट्रोल पंप के समीप मयूरी रेसिडेंसी होटल से उड़ा लिया।
इस संबंध में वाहन मालिक विकास कुमार नायक ने लिखित आवेदन देकर सदर थाना में मामला दर्ज कराया है।
बताया गया है कि बुधवार सुबह 9 बजे दो पैसेंजर भुवनेश्वर एयरपोर्ट से ऑनलाइन बुकिंग कर इनोवा कार भाड़े पर लिया।
आधार कार्ड के अनुसार एक पैसेंजर का नाम रोहित है।
9 बजे सुबह उड़ीसा से चलने के बाद 12 बजे रात हजारीबाग स्थित मयूरी रेसिडेंसी होटल पहुंचा। पैसेंजर तीन गिलास जूस और खाना लेकर होटल पहुंचा।
जूस पीने के साथ ही चालक गहरी नींद में सो गया।
शुक्रवार की सुबह चालक की नींद खुलने पर उसने होटल से वाहन को गायब पाया। चालक ने बताया कि अपराधी उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड व पर्स भी लेते गए।
इसकी सूचना उसने सबसे पहले होटल के स्टाफ को दिया, फिर अपने मालिक को फोन कर सारी आपबीती सुनाई।
वाहन मालिक ने बताया कि कार में जीपीएस लगा हुआ है, लेकिन चोर ने उसे एसपी कोठी के समीप उखाड़कर फेंक दिया।