रांची: सुषमा बड़ाईक (Sushma Badaik) पर हुई फायरिंग (Firing) की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
वारदात (Incident) का पता चलने पर हटिया DSP राजा मित्रा और अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) प्रभारी पहुंचे। मौके पर FSL की टीम भी पहुंची और कई साक्ष्य जुटाए।
ये भी पढ़ें : क्या सुषमा बड़ाईक को गोली मारने वाले अपराधी की हो गई है पहचान?, पुलिस का दावा- जल्द होगी गिरफ़्तारी
घटना के पीछे आपसी रंजिश
अरगोड़ा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को घटना का CCTV फुटेज भी मिला है, जिसमें एक बाइक (Bike) पर तीन अपराधी हथियार लेकर सवार थे।
जिनमें से दो हेलमेट (Helmet) पहने हुए थे, जबकि तीसरा मास्क (Mask) लगाए हुए था। हालांकि पुलिस को मिले फुटेज से एक अपराधी की पहचान कर ली गई है।
पुलिस उन अपराधियों की तलाश (Pursuit) में जुटी हुई है। अब तक पुलिस को अपराधियों के दबोचने में सफलता नहीं मिली है। पुलिस (Police) की प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आयी है।
SIT का गठन
SSP किशोर कौशल ने मामले को गंभीरता (Seriousness) से लिया है। इसको लेकर SSP ने हटिया DSP राजा मित्रा के नेतृत्व में SIT का गठन किया है।
गठित SIT में थाना प्रभारी के अलावा SI स्तर के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है। गठित SIT ने मामले की जांच शुरू कर दी है।