नई दिल्ली: केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Family Welfare and Health) के अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी के मुताबिक AIIMS के सर्वर यह हमला चीन से हुआ था।
हैकर्स (Hackers) ने 100 सर्वर में से पांच को हैक कर लिया था। हालांकि अब इन पांचों सर्वर से डाटा (Data) वापस हासिल कर लिया गया है।
आइपी एड्रेस हांगकांग का
उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक आपरेशंस (IFSO) के मुताबिक हमले में इस्तेमाल Email का आइपी एड्रेस (IP Address) हांगकांग (Hong Kong) आ रहा है।
अटैक के कारण कुछ दिनों के लिए एम्स में ऑनलाइन सेवा बाधित रही। हालांकि मौजूदा समय में ज्यादातर ऑनलाइन सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं।