रांची : झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Jharkhand School Education and Literacy Department) ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों (surplus teachers) का पूरा डाटा (Complete Data) 16 दिसंबर से पहले उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा विभाग द्वारा कुछ अन्य सूचनाएं भी मांगी गयी है।
टीचर ट्रान्सफर पोर्टल के निर्माण के लिए मंगाई जा रही शिक्षकों की सूची
विभाग के संयुक्त सचिव अभिजीत सिन्हा (Abhijeet Sinha) ने इस बाबत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और जिला शिक्षा अधीक्षक (DES) को पत्र लिखा और शिक्षकों से संबंधित पूरा प्रतिवेदन 16 दिसंबर, 2022 तक विभागीय मेल के जरिये निश्चित रूप से उपलब्ध कराने को कहा है।
संयुक्त सचिव ने लिखा है कि विभाग द्वारा Genpact-PPEL team और JAP-IT की सहायता से Teacher Transfer Portal का निर्माण कराया जा रहा है।
उक्त पोर्टल के के निर्माण के लिए विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की सूची की आवश्यकता है। संयुक्त सचिव के मुताबिक इसके लिए शिक्षकों के स्वीकृत पद, कार्यरत पद, स्वीकृत बल से अधिक पदस्थापित शिक्षक, रिक्त पदों से संबंधित प्रतिवेदन की भी आवश्यकता है।