रांची: आज बुधवार को अटल वेंडर मार्केट (Atal Vendor Market) में दुकान आवंटन (Shop Allocation) होने के बावजूद सड़कों पर दुकान लगाने से जुड़ा दुकान आवंटन के मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में हुई।
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रांची उपायुक्त (DC) एवं नगर उपायुक्त को सशरीर तलब किया है। बता दें अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 फरवरी 2023 को होगी।
इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश शंकर (Rajesh Shankar) की अदालत में हुई।