झारखंड का बेटा बॉलीवुड में बजा रहा अपना डंका, जनार्दन ने इस फिल्म में निभाया शानदार रोल

Digital News
2 Min Read

बोकारो: झारखंड के युवा हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। फिर चाहे वो खेल हो, कारोबार हो या फिर कला की दुनिया। सभी जगह अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।

इस बार बोकारो (Bokaro) जिले के चंदनकियारी (Chandankiyari) निवासी स्व. सुनील झा के बेटे जनार्दन झा ने कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

जी हां, जनार्दन ने बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म एक्शन हीरो (Action Hero) में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में जहां आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ जनार्दन को अपना प्रदर्शन करने का मौका मिला।

झारखंड का बेटा बॉलीवुड में बजा रहा अपना डंका, जनार्दन ने इस फिल्म में निभाया शानदार रोल Jharkhand's son is playing his sting in Bollywood, Janardan played a brilliant role in this film

- Advertisement -
sikkim-ad

बोकारो में प्रतिभाशाली कलाकारों की कोई कमी नहीं है

इस फिल्म के निर्देशक आनंद लेयर, निर्माता T Series है। इसके साथ ही धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के साथ ऐड फिल्म (Ad Film) में भी अपनी भूमिका निभाई है।

झारखंड का बेटा बॉलीवुड में बजा रहा अपना डंका, जनार्दन ने इस फिल्म में निभाया शानदार रोल Jharkhand's son is playing his sting in Bollywood, Janardan played a brilliant role in this film

इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर, रणवीर सिंह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ,प्रोसेनजीत, कुमोद मिश्रा, राजेश शर्मा, सुश्मिता सैन आदि कलाकारों के साथ काम कर अभिनय के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है।

झारखंड का बेटा बॉलीवुड में बजा रहा अपना डंका, जनार्दन ने इस फिल्म में निभाया शानदार रोल Jharkhand's son is playing his sting in Bollywood, Janardan played a brilliant role in this film

यही नहीं जनार्दन निर्देशक प्रकाश झा, महेश भट्ट, विक्रम भट्ट, कारण जोहर,भूषण कुमार, अशोक आनन्दा आदि जैसे निर्देशक और निर्माता के साथ भी काम किया है। अपने अभिनय के बारे में उन्होंने कहा बोकारो में प्रतिभाशाली कलाकारों की कोई कमी नहीं है।

झारखंड का बेटा बॉलीवुड में बजा रहा अपना डंका, जनार्दन ने इस फिल्म में निभाया शानदार रोल Jharkhand's son is playing his sting in Bollywood, Janardan played a brilliant role in this film

Share This Article