गिरिडीह में बच्ची के साथ छेड़खानी और अपहरण करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह : सूरत (Surat) के लिंबायत थाना क्षेत्र में 5 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी और अपहरण (Molestation And Kidnapping) करने के एक आरोपी को गुरुवार को तीसरी पुलिस ने गिरफ्तार कर सूरत पुलिस को सौंप दिया।

बताया गया कि सूरत के लिंबायत थाने में दर्ज कांड संख्या 4690/22 के तहत Giridih के तीसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह के बुद्धन राय पिता अमेरिका राय पर 5 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी और अपहरण का मामला दर्ज किया गया था।

इसके बाद तीसरी पुलिस ने बुद्धन राय को गिरफ्तार कर सूरत पुलिस को सौंप दिया। सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में बुद्धन की मेडिकल जांच के बाद पुलिस उसे सूरत ले गई है।

Share This Article