रांची: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में 12.50 लाख रुपए का इनाम जीतने वाले झारखंड के दुमका जिला निवासी श्याम राज (Shyam Raj) का निधन (Death) हो गया है।
उनका निधन Heart Attack से हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। उनके असामयिक निधन से हर कोई स्तब्ध है। वे महज 39 साल के थे।
कमर दर्द की ले रहे थे दवा, अचानक बिगड़ी तबीयत
परिजनों ने बताया कि दो दिन से उन्हें कमर में दर्द हो रहा था। हालांकि इसकी वे दवा भी ले रहे थे, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ी और सांस लेने में परेशानी होने लगी।
बेचैनी होने पर फूलो झानो मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कार्यक्रम KBC में पहुंचने के बाद चर्चा में आए श्याम राज की पहचान एक अच्छे समाजिक कार्यकर्ता के रूप में थी।
कुशल व्यवहार के थे श्याम
अपने कुशल व्यवहार और मृदुल स्वभाव के कारण वे सभी वर्ग और उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय थे। उनके असामयिक निधन की खबर शहर में फैलते ही उनके शुभेच्छुओं की अस्पताल में भीड़ लग गई।
शहर के श्रीरामपाड़ा मुहल्ले के निवासी श्याम राज अपने खुद का व्यवसाय के साथ ही अपनी पत्नी अर्चना राज के साथ मिल कर एक प्ले स्कूल भी चलाते थे।
वे अपने पीछे अपनी मां उषा देवी,पत्नी अर्चना राज और दो बच्चों आर्यन एवं अराध्या को छोड़ गए हैं। उनके निधन से दुमका में शोक की लहर है। उनका पार्थिव शरीर श्रीरामपाड़ा स्थित आवस पर लागया गया है।
चार साल पहले पहुंचे थे केबीसी की हॉट सीट पर
वर्ष 2018 के सितंबर माह में जब दुमका जैसे छोटे शहर से केबीसी के हॉट सीट (Hot Seat) तक श्याम राज पहुंचे थे तो दुमकावासी गर्व से भर उठे थे।
KBC के उस शो को आज भी दुमकावासी याद करते हैं जिसमें श्याम राज ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ कर उनके सवालों का जवाब दे रहे थे।
अपने संघर्ष भरी जिन्दगी की याद साझा करते हुए श्याम राज ने KBC में कहा था-‘मैंने अपनी गुल्लक के पैसों से छोटा सा बिजनेस शुरु किया था।
आज मैं इस Stage पर हूं कि अपनी Family को दाल-रोटी दे सकूं। श्याम के निधन से हर कोई स्तब्ध है। उनके क्षेत्र में हर कोई मातम में डूबा हुआ है।