रांची: रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने Light House के लाभुकों के लिए सूचना जारी कर दी है। इसे लेकर निगम ने लाभुकों से कहा है कि जरूरी दस्तावेज 20 दिसंबर दोपहर 12 से 3 बजे के बीच जमा कर दें।
इसके लिए निगम कार्यालय के 8वें तल्ले पर दस्तावेज जमा कराने की व्यवस्था की गई है।निगम ने लाभुकों को अपने साथ पावति स्लीप / लॉटरी टोकन पर्ची (रजिस्टर क्रमांक संख्या अंकित ) के साथ वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड (Aadhar card) लाने को कहा है।
दरअसल निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light house project) के लाभुकों को 10 दिसंबर को धुर्वा स्थित निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट में कुल 1008 आवासों में से बाकी बचे आवासों का आवंटन किया है।