पलामू: जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला (Gang Rape Case) सामने आया है। आरोपियों ने 15 साल की बच्ची को अगवा करके वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि सभी आरोपी पीड़िता के गांव के ही हैं और उन्होंने पास के ही एक जंगल में ले जाकर लड़की के साथ हैवानियत (Brutality) की है। घटना उस वक्त की है जब लड़की शौच के लिए घर के पास ही निकली थी।
जानकारी के अनुसार लड़की को नशीला पदार्थ (Alcoholic substance) खिलाकर उठाकर ले गए और पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा।
इसके बाद जंगल में आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पता चला है कि आरोपियों ने लड़की को दुष्कर्म के बाद जंगल में छोड़ दिया था। दूसरे दिन परिजनों ने उसे जंगल से बेहोशी की हालत में बरामद किया।
घर पर दो दिन चला बच्ची का इलाज
घर पर पीड़िता की दो दिनों तक इलाज कराने के बाद 14 दिसंबर को पाटन थाने में प्राथमिकी कराई गई है। पीड़िता ने संजय महतो(35), अमित महतो (30), अकबर महफूज (40) और बसंत महतो (45) के खिलाफ प्राथमिकी करायी है।
घटना 11 दिसंबर की रात की
सब-इंसपेक्टर बरुण कुमार ने बताया कि घटना 11 दिसंबर की रात की है। पीड़िता ने बताया है कि 11 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे घर से कुछ दूरी पर वह शौच करने गई थी।
इसी बीच आरोपियों ने उसे कब्जे में लेकर नशे की दवा उसके मुंह में जबरदस्ती डाल दी। वह चिल्लाने लगी तब आरोपियों ने परिवारजनों समेत घर में आग लगाकर मार डालने, उग्रवादी को बुलाकर घर जला देने की धमकी देते हुए जबरदस्ती बाइक पर टांगकर जंगल (Forest) में ले गए और सभी ने दुष्कर्म किया।
रातभर जंगल में पड़ी रही बच्ची
दुष्कर्म के दौरान वह बेहोश हो गई और रातभर जंगल में पड़ी रही। 12 दिसंबर की सुबह मां, चाची, दीदी, भाई आदि उसे ढूंढकर बेहोशी की हालत में जंगल से घर लाये। घर में ही दो दिनों तक इलाज के बाद स्थिति जब सामान्य हुई तब 14 दिसंबर को पुलिस को जानकारी दी।
एक आरोपी दबोचा गया, अन्य की तलाश
प्राथमिकी के बाद एक्शन में आई पुलिस गुरुवार को एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अन्य तीन आरोपी फिलवक्त फरार हैं।
पाटन थाने की पुलिस ने पीड़िता के आवेदन के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 D-A (सामान्य आशय से एक से अधिक व्यक्तियों द्वारा 16 वर्ष से कम आयु की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म) और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
पाटन थाने के पुलिस सब-इंस्पेक्टर बरुण कुमार (Sub-Inspector Barun Kumar) ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करायी गई है।
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी (Raid) कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस के शिकंजे में होंगे।