पटना/छपरा: बिहार में सारण (Saran in Bihar) जिले के असुआपुर, मशरख, अमनौर एवं मढ़ौरा में शुक्रवार सुबह तक कथित रूप से जहरीली शराब (Denatured Alcohol) के सेवन से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 53 पहुंच गया।
35 से अधिक लोगों का उपचार छपरा के Sadar Hospital और निजी क्लीनिक में चल रहा है। 27 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मादक पदार्थ के सेवन से 26 लोगों की मौत (Death) होने की पुष्टि की है।
मशरख थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा और चौकीदार विकेश तिवारी को गुरुवार को निलंबित किया जा चुका है। मढ़ौरा के डीएसपी इंद्रजीत बैठा का स्थानांतरण कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा गृह विभाग से की गई है। सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।
मद्यनिषेध विभाग ने अबतक 150 से ऊपर लोगों की गिरफ्तारी की है। पूरे जिले में मद्यनिषेध विशेष समकालीन महाअभियान (Contemporary Campaign) चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना की जांच के लिए मुख्यालय से पहुंची दो सदस्यीय टीम शुक्रवार शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्णा पासवान और उप सचिव निरंजन कुमार सारण के अलग-अलग इलाकों में पीड़ित परिवारों, ग्रामीणों और स्थानीय अधिकारियों से बात कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस बीच शराब (Liquor) के धंधेबाजों की भी कथित रूप से जहरीली शराब से मौत होने की बात सामने आई है।
मृतकों की सूची
1-विजेन्द्र राय पुत्र नरसिंग राय-डोइला,इसुआपुर
2-हरेंद्र राम पुत्र गणेश राम -मशरख तख़्त,मसरख
3-रामजी साह पुत्र गोपाल साह -मशरख
4-अमित रंजन पुत्र दीवेद्र सिन्हा – डोइला इसुआपुर
5-संजय सिंह पुत्र वकील सिंह – डोइला,इसुआपुर
6-कुणाल सिंह पुत्र यदु सिंह -यदु मोड़ मशरख
7- अजय गिरी पुत्र सूरज गिरी-बहरौली,मसरख
8-मुकेश शर्मा पुत्र बच्चा शर्मा-मसरख
9-भरत राम पुत्र मोहर राम-मसरख तख्त, मसरख
10-जयदेव सिंह पुत्र बिंदा सिंह-बेन छपरा, मसरख
11-मनोज राम पुत्र लालबाबू राम-दुरगौली, मसरख
12-मंगल राय पुत्र गुलज़ार राय, मसरख
13-नासिर हुसैन पुत्र शमसुद्दीन-मसरख
14-रमेश राम पुत्र कन्हैया राम,मसरख
15-चन्द्रमा राम पुत्र हेमराज राम-मसरख
16-विक्की महतो पुत्र सुरेश महतो- लालापुर मढ़ौरा
17-गोविंद राय पुत्र घिनावन राय-पचखंडा,मसरख
18-ललन राम पुत्र करीमन राम-मसरख पश्चिम टोला
19-प्रेमचंद साह पुत्र बुन्नीलाल साह-रामपुर अटौली, इसुआपुर
20-दिनेश ठाकुर पुत्र असर्फी ठाकुर-महुली,मसरख
21-सीताराम पुत्र सिपाही राय-बहरौली, मसरख
22-विश्वकर्मा पटेल पुत्र श्रीनाथ पटेल,बस स्टैंड,मशरख
23-जयप्रकाश सिंह पुत्र शशिभूषण सिंह-गोपालवाड़ी मशरख
24-सुरेन साह पुत्र जतन साह घोघिया मसरख
25 कृपाल साह पुत्र जतन साह-घोघिया,मसरख
26-विक्रम राज पुत्र स्व नारायण प्रसाद-खरौनी,मढ़ौरा
27-दशरथ महतो पुत्र केसर महतो-डोइला, इसुआपुर
28-चंद्रशेखर शाह पुत्र भिखारी शाह-बहरौली मशरख
29-जगलाल शाह पुत्र भरत शाह -बहरौली मशरख
30-अनिल ठाकुर पुत्र परमा ठाकुर -बहरौली मशरख
31- एकराकुल हक़ पुत्र मकुसाद अंसारी -बहरौली मशरख
32-शैलेन्द्र राय पुत्र दिन दयाल राय -बहरौली मशरख
33-उमेश राय पुत्र शिव पूजन राय-अमनौर
34-उपेंद्र राय पुत्र अक्षय राय-अमनौर
35- रंगीला महतो उर्फ सुरेंद्र महतो पुत्र यमुना महतो -लालापुर मढ़ोरा
36-दूधनाथ तिवारी पुत्र महावीर तिवारी – बहरौली मशरख
37-भरत शाह पुत्र गोपाल शाह -शास्त्री टोला मशरख
38-सालाऊदीन मिया पुत्र वकील मिया- अमनौर
39.सुरेंद सिंह पुत्र स्व.सच्चिदानंद सिंह -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
40-जयनारायण राय पुत्र स्व जगन्नाथ राय -मणीसिरिया हुस्सेपुर अमनौर
41-हरेराम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह-घोघिया मसरख
42-मोहन प्रसाद यादव पुत्र रामजतन प्रसाद-घोघिया मसरख
43-कन्हैया सिंह पुत्र रामलाल सिंह -गोपालबाड़ी मसरख
44-विक्की महतो पुत्र लालबाबू महतो-चहपुरा इसुआपुर
45-रमेश महतो पुत्र यमुना महतो- लालापुर मढ़ौरा
46-मुकेश राम पुत्र चंद्रिका राम-मणीसरिसिया अमनौर
47-वीरेंद्र राम पुत्र स्व. रूपन राम -डुमरी छपिया तरैया
48-नथुनी राम पुत्र स्व.वृक्षा राम -डुमरी छपिया तरैया
49-बृजेश कुमार राय पुत्र नगीना राय -बहरौली मसरख
50-चमचम साह पुत्र मथुरा साह-बहरौली मसरख
51-कमलेश साह पुत्र मथुरा साह -बहरौली
52-प्रेम तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी- शास्त्री टोला मसरख
53-सूरज साह पुत्र मथुरा साह, बहरौली