मेदिनीनगर: जनता दरबार (Public court) में आये विभिन्न फरियादियों के मामलों के निष्पादन के लिए उपायुक्त ने शुक्रवार को छत्तरपुर सीओ, हरिहरगंज CO, सदर SDO , चैनपुर BDO और विभिन्न अंचलाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों को ऑन स्पॉट फोन (On Spot Phone) कर मामलों का तेज़ गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से जुड़े कुल 9 मामले आये, जिसमें वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन (Old Age Pension And Widow pension) शामिल थे।
15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया
उपायुक्त ने सभी पेंशन संबंधित आवेदन को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भीतर स्वीकृत करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने संबंधित विभागों (Relevant Departments) के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का निर्देश दिया।