BSNL Launch 50Mbps Fiber Plan : BSNL कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया 50Mbps का फाइबर एनुअल प्लान लॉन्च (Fiber Annual Plan) किया है। इस प्लान में यूजर्स को 3300GB डेटा एक्सेस मिलेगा।
हालांकि, आपको पता दें कि यह नया फाइबर प्लान कंपनी की Website पर लिस्ट नहीं किया गया है। रिपोर्ट की मानें, तो इस प्लान को आप अपने नजदीकी BSNL स्टोर से जाकर एक्टिवेट करा सकते हैं या फिर कंपनी के Toll Free Number पर कॉन्टेक्ट करके इस प्लान को एक्टिवेट किया जा सकता है।
आइए जानते हैं प्लान की कीमत और इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में सभी डिटेल्स।
BSNL 50Mbps Plan
telecomtalk की लेटेस्ट रिपोर्ट में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के इस नए प्लान की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल कंपनी के नए 50Mbps फाइबर एनुअल प्लान की कीमत 5,399 रुपये है।
12 महीनों के हिसाब से यह प्लान आपको 450 रुपये प्रति महीना पड़ेगा। इस प्लान के साथ यूजर को फ्री इंस्टॉलेशन (Free Installation) मिलता है, जिसके लिए आपको किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी।
क्या है इसके बेनेफिट्स
बेनेफिट्स की बात करें, तो यह 50 Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसमें यूजर्स को 3300GB या 3.3TB एनुअल डेटा मिलेगा।
इसके अलावा, इस प्लान में Unlimited Free Calling भी मिलती है। हालांकि, इसमें किसी तरह का OTT बेनेफिट शामिल नहीं किया गया है।
जैसे कि हमने बताया यह प्लान कंपनी की Website पर लिस्ट नहीं है, लेकिन फिर भी यूजर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्लान को एक्टिवेट करने के लिए आप अपने नजदीकी BSNL स्टोर या फिर कंपनी के टोल-फ्री नंबर पर Contact करके इस प्लान को एक्टिवेट किया जा सकता है।
आपको बता दें, बीएसएनएल कंपनी के ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में इससे पहले 20Mbps, 30Mbps और 60Mbps जैसे प्लान शामिल थे। हालांकि, अब इसमें 50Mbps स्पीड वाला प्लान भी शामिल हो गया है।
Fibre Basic NEO
Fibre Basic NEO ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत 449 रुपये है। इसे हर महीने रिचार्ज कराया जा सकता है। इसमें 30Mbps की स्पीड से 3300GB डेटा दिया जा रहा है।
हालांकि, डेटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड को कम करके 4Mbps कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। मगर, ब्रॉडबैंड प्लान के साथ OTT Apps का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है।