होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ED कोर्ट में हुए हाजिर

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: CCTV फुटेज उपलब्ध कराने के मामले में ED Court में शुक्रवार को होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर (Hamid Akhtar) हाजिर हुए।

ED के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा ने जेल अधीक्षक को CCTV फुटेज देने से इनकार के पीछे के कारणों की जानकारी मांगी है। 21 दिसंबर को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।

ED ने मनी लॉड्रिंग के आरोप में जेल में बंद आरोपित की ओर से जश्न मनाने एवं उनकी गतिविधियों की जानकारी के लिए Jail का CCTV फुटेज उपलब्ध कराने का कई बार आग्रह किया था।

 कोर्ट ने हामिद अख्तर को हाजिर होने का दिया था आदेश

आग्रह नहीं मानने पर ED की ओर से कोर्ट में आवेदन दिया गया था। आवेदन पर कोर्ट ने होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को हाजिर होने का आदेश दिया था।

ED ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि मनी लॉड्रिग (Money lodrig) के आरोप में जेल में बंद कैदी जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है, जो गंभीर मामला है लेकिन जेल प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article