रामगढ़:गां व व दूर दराज के इलाकों (Remote Areas) में हाई स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) पहुंचाने के लक्ष्य से शुरू की गई भरतनेट प्रोजेक्ट (Bharatnet Project) रामगढ़ जिले में काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही है।
जिले के 125 में से केवल 22 पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर (Optical Fibre) बिछा कर भारतनेट प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है। बाकी की 103 पंचायतों में अभी तक केबल बिछाने का काम चल रहा है।
ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की गति धीमी
Optical Fibre बिछा कर इस प्रोजेक्ट (Project) के तहत ग्रामीण इलाकों (Rural areas) में इंटरनेट सेवा प्रदान करने का काम पहले BSNL (भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड) कर रही थी, लेकिन BBNL को BSNL में मर्ज करने के बाद यह काम अब BSNL के अंतर्गत किया जा रहा है। इसके बावजूद भारतनेट का ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की गति धीमी ही है।
रामगढ़ में अभी तक केवल गोला, चितरपुर व दुलमी तीन प्रखंड (Three Block) के ही कुछ पंचायतों कों भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत इंटरनेट दिया जा रहा है। वहीं बाकी के पंचायतों में धीमी गति से प्रोजेक्ट चलने के कारण दूर दराज के गांवों में ऑनलाइन (Online) सेवाएं देने में दिक्कत हो रही है।