जमशेदपुर: आदित्यपुर थाना (Adityapur Police Station) क्षेत्र की बैंक कॉलोनी (Bank Colony) की रहनेवाली 14 वर्षीय छात्रा (Student) नेहा कुमारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना शुक्रवार की रात 7.30 बजे की बतायी जा रही है।
घटना का मूल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा
पुलिस के अनुसार छात्रा की मां घर से कहीं बाहर गयी थी। इसी क्रम में नेहा ने अपने दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की मां जब लौटी तो देखा कि उसकी बेटी पंखे के सहारे झूल रही है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को TMH में भर्ती (Admit) कराया गया, जहां इलाज के क्रम में डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि उसकी मां से जेवर खरीदारी को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद से छात्रा परेशान थी। हालांकि, घटना का मूल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आने के बाद पता चल पाएगा।
पुलिस (Police) इस मामले में मृतक के पिता रामसागर महतो के बयान के आधार पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।