लोहरदगा: लोहरदगा (Lohardaga) कैरो थाना क्षेत्र के चेरिमा गांव निवासी स्व देवी महली की 20 वर्षीय पुत्री शीला कुमारी का शव गुमला जिले (Gumla district) के भरनो थाना क्षेत्र के अमलिया गांव के पास कुंआ से बरामद किया गया।
बताया गया कि गांव के ही एक युवक से शीला का प्रेम प्रसंग दो वर्ष पूर्व से चल रहा था। युवती उक्त प्रेमी से शादी (Marriage) करना चाहती थी। पर युवक इस बात से राजी नहीं था।
पिछले दो दिन से गायब थे प्रेमी-प्रेमिका
दोनों प्रेमी-प्रेमिका पिछले दो दिन से गायब थे। युवती का शव 14 दिसंबर को अमलिया गांव के पास कुंआ से बरामद हुआ। युवती की हत्या कर शव को कुंआ में डाला गया था।
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव का ही युवक जो कि शीला का प्रेमी है, उसी ने शीला की हत्या (Murder) कर शव को कुंआ में डाला है।
युवती के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए गुमला भेजा गया। लड़की के प्रेमी आरोपी युवक अंगद लोहरा को कैरो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।