जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय (Jamshedpur Women’s University) एक छात्रा का चयन 18 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर हुआ है।
विश्वविद्यालय (University) बनने के बाद यह पहला अवसर पर है जब किसी छात्रा का यहां से इतने बड़े पैकेज (Package) पर चयन हुआ है।
जिस छात्रा का बेंगलुरु (Bangalore) की केपीएमजी कंपनी (KPMG Company) में चयन हुआ है उसका नाम प्रियदर्शिनी पांडेय है। छात्रा का चयन कंपनी में कंसल्टेंट (Consultant) के पद हुआ है।
कुलपति ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की
छात्रा का इतने बड़े पैकेज पर चयन होने के बाद कुलपति ने छात्रा को भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं (Best wishes) दीं।
प्रियदर्शिनी ने विश्वविद्यालय (University) प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कुलपति की सक्रियता से बहुत सारी कंपनी यहां की छात्राओं की प्रतिभा को अब पहचान पा रही हैं।
कुलपति ने छात्रा को कहा कि समय निकालकर यहां की छात्राओं को मोटिवेट (Motivate) करने के साथ अपने अनुभवों को साझा करें।
प्लेसमेंट कराने पर विश्वविद्यालय का है पूरा जोर
विमेंस यूनिवर्सिटी (Women’s University) के रूप में विमेंस कॉलेज के अपग्रेड (Upgrade) होने के बाद लगातार प्लेसमेंट (Placement) पर विवि का पूरा जोर है।
खुद कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता प्लेसमेंट की संभावनाओं की मानिटरिंग करती हैं। विवि की छात्रा को अबतक का सबसे बड़ा पैकेज मिलने पर विमेंस विवि की कुलपति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विवि में कैंपस प्लेसमेंट के लिए प्लेसमेंट (Placement) सेल को और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
बता दें कि इस तरह से विद्यार्थियों का कॉलेज (College) से चयन होने पर उनमें काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है।