मुंबई: फिल्म अभिनेता (Film Star) रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी अभिनेत्री पत्नी (Actress Wife) जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।
जेनेलिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर शेयर (Share) की है, जिसमें रितेश जेनेलिया की बाहों में सोते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा-‘मेरा बर्थडे बॉय!’
ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई
जेनेलिया डिसूज़ा और रितेश देशमुख बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से Bollywood में डेब्यू (Debut) किया था।
दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी (Onscreen Couple) दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म के सेट पर रितेश -जेनेलिया की ये दूसरी मुलाकात थी, इससे पहले दोनों एयरपोर्ट (Airport) पर मिले थे, जहां दोनों ने एक -दूसरे को नजरअंदाज कर दिया था।
एक तरफ जहां जेनेलिया को लगा कि रितेश बिगड़ैल हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जेनेलिया भी रितेश को नकचढ़ी लगी। फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग (Shooting) के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई।
धीरे -धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। एक -दूसरे को लगभग दस साल तक डेट (Date) करने के बाद दोनों ने 3 फरवरी, 2012 को शादी कर ली।
रितेश और जेनेलिया के दो बच्चे रियान और राहिल हैं। दोनों ने साथ में ‘तुझे मेरी कसम’,’मस्ती’ और ‘तेरे नाल लव हो गया’ में साथ में स्क्रीन शेयर की है और यह जोड़ी जल्द ही मराठी फिल्म ‘वेड’ और बॉलीवुड फिल्म मिस्टर मम्मी (Mr Mummy) में नजर आने वाली है।