खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुुंडा (Arjun Munda) ने कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा (Central Government Education) के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार (Central Government) राज्य सरकार सरकार के माध्यम से राशि उपलब्ध कराती है। यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है कि योजनाओं को धरातल पर उतारे।
अर्जुन मुंडा शनिवार को पद्मभूषण कड़िया मुंडा के पैतृक गांव अनिगड़ा स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय (Government Upgraded High School) के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने भूदान करने वाले दशाय मुंडा की पुत्र वधू को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि सौ वर्षों से शिक्षा का जोत जला रहे ऐसे Schools के विकास के लिए योजना बनाकर भेंजें, केंद्र सरकार मदद करेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खूंटी जिले में बहुत जल्द तीन नये कॉलेज खुलेंगे।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा, उपायुक्त शशि रंजन, उप विकास आयुक्त नीतीश कुुमार, SDO अनिकेत सचान ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में उपायुक्त ने भूदान करने वाले दशाय मुंडा की पुत्र वधू को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा STM मोर्चा के प्रदेश सचिव जगन्नाथ मुंडा, नगर पंचायत खूंटी के अध्यक्ष अध्यक्ष अर्जुन पाहन, अरुण चंद्र गुप्ता, सुरेश जायसवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।