रांची: पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Minister Bilawal Bhutto) के बयान पर देश में घमासान मच गया है।
भुट्टो की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर (Narendra Modi and External Affairs Minister S Jaishankar) पर किये गये निजी हमलों के खिलाफ शनिवार को भाजपा राज्य भर में प्रदर्शन किया।
रांची में महानगर भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) ने कचहरी चौक पर प्रदर्शन किया और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका।
मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी बिलावल भुट्टो के बयान की कड़ी भर्त्सना करती है। पाकिस्तान मोदी की लोकप्रियता और नए भारत की उपलब्धियों से डरा हुआ है।
भुट्टो का बिगड़ चुका है दिमागी संतुलन
भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को उसकी सच्चाई दिखाने से पाक बौखलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान के बाद बिलावल भुट्टो (Bilaval Bhutto) का यह पागलपन भरा बयान आना लाजमी था।
क्योंकि, जिस प्रकार जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सबके सामने बेनकाब किया ऐसे में भुट्टो का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है।