लोहरदगा: किस्को थाना (Kisko police station) के समीप स्थित किस्को गोसाई टोली (Kisko Gosai Toli) में शनिवार शाम 06 छोटे बच्चे एवं रांची जगन्नाथपुर (Jagannathpur) के 1 छोटा बच्चे की हालत अरंडी का फल (Castor fruit) खाने से गंभीर बनी हुई है।
इसमें गोसाई टोली निवासी खुशी कुमारी पिता अजय महली उम्र 05 वर्ष, विराज महली पिता अजय महली उम्र 03 वर्ष, प्रीतम लोहरा पिता मुन्ना लोहरा उम्र 04वर्ष, प्रिया कुमारी पिता मुन्ना लोहरा 4 वर्ष, अनूप महली पिता आशीष महली 03 वर्ष एंव आशा कुमारी उम्र 03 वर्ष शामिल है।
बताया जा रहा है कि सभी 07 बच्चे गांव में एक साथ खेल रहे थे, जहां पर अरंडी का पौधा लगा हुआ था।
बच्चों ने अरंडी को फल समझकर खा लिया
बच्चों ने अरंडी को फल समझकर खा लिया। इसके कुछ देर बाद सभी बच्चे उल्टी करने लगे और स्थिति बिगड़ती देखते हुए परिजनों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) किस्को पहुंचाया गया।
जहां से डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल (Lohardaga Sadar Hospital) रेफर (Refer) किया गया। जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है।
सदर अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर विवेक मधुर ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। सभी को दवाएं दी गई है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। जल्द ही स्थिति सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।