गुरुग्राम: गुरुग्राम (Gurugram) में एक ठगी का मामला सामने आया है यहां पर एक व्यक्ति से ऑनलाइन शराब (Online Liquor) मंगाने के नाम पर कथित तौर पर करीब 2 लाख रुपये की ठगी की गई।
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात जालसाजों (Unknown Fraudsters) के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर पुलिस (Police) ने बताया कि इस शख्स के साथ ठगी तब हुई जब उसने अपने घर पहुंचाने के लिए शराब का ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) किया।
जालसाजों ने न तो शराब पहुंचाई और न ही पैसे लौटाए
पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार सेक्टर 65 में एमराल्ड फ्लोर प्रीमियर निवासी चंद्रकांत टक्कर ने इंटरनेट पर मिले जगदीश वाइन शॉप (Jagdish Wine Shop) के नंबर पर कॉल किया।
इसके बाद आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच बातचीत हुई जिसमें उसने अपना परिचय इस तरह से दिया है कि वह एक शराब की दुकान (Wine Shop) से बात कर रहा है।
फिर जालसाज ने बिलिंग के लिए 50 रुपये भेजने के लिए कहा। जब शिकायतकर्ता ने आरोपी को अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जानकारी दी तो फिर उसके खाते से 191362 रुपये की ठगी हुई।
इसके बाद जब उसने उसका नंबर लगाने की कोशिश की तो फिर उस नंबर पर संपर्क नहीं किया जा सका। शिकायतकर्ता (Complainant) चंद्रकांत टक्कर ने कहा कि जब लंबे इंतजार के बाद उसने न तो शराब पहुंचाई और न ही मेरे पैसे लौटाए तो फिर मैं पुलिस के पास गया।