खूंटी: शहर के भगत सिंह (Bhagat Singh) चौक स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident) में बाइक सवार तीन वर्षीय बच्चे की मौत (Death) हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक कांडे मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल कांडे मुंडा का इलाज Sadar Hospital में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जलटंडा निवासी थापा आईंद तीन वर्षीय पुत्र सुशांत आईंद के साथ कांडे मुंडा की बाइक से खूंटी (Khunti) से गांव जलटंडा जा रहा था।
पिता थापा आईंद को मामूली चोट आई
पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बच्चे की जान चली गई।
बच्चे के पिता थापा आईंद को मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंची खूंटी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया।