जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी स्थित गणेश मंदिर के पास एफसीआई के ठेकेदार अजय पांडेय उर्फ भोला पांडेय पर रंगदारी के लिए फायरिंग मामले (FCI Contractor Firing Case)में केस दर्ज कर लिया गया है।
पवन मंडल, अजीत गुप्ता, आयुष कुमार समेत अन्य पर हत्या की नीयत से गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज (FIR lodged) की गई है। घटना में शामिल तीनों अपराधी फरार है।
डॉक्टरों ने निकाल दी जांघ से गोली
पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) कर रही है। जबकि घटना स्थल से पकड़ाए कुनू मंडल से पुलिस की पूछताछ जारी है। इधर, शनिवार को घायल का TMH में ऑपरेशन हुआ।
उसके जांघ से गोली डॉक्टरों ने निकाल दी। उसकी स्थिति में सुधार है। बर्मामाइंस पुलिस (Barmines Police) रविवार को घायल का बयान लेगी। जानकारी हो कि शुक्रवार की रात तीन अपराधियों ने अजय पांडेय को गोली मार दी थी।