रांची: रांची के पहाड़ी मंदिर (Pahari Temple) का दान पात्र रविवार को खोला गया। इसमें आम भक्तों के सहयोग से दानपेटी (Donation Box) में डाले गये रुपये की गिनती की गयी।
पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार की देखरेख में मंदिर में मिली दान (Donation ) की राशि की गिनती की गई। दान की राशि के रूप में कुल दो लाख 78 हजार 850 रुपये प्राप्त हुए हैं।
दान के रूप में मिला बिछिया
पहाड़ी मंदिर की दान पेटी की राशि की समय-समय पर गिनती की जाती है। रविवार को दान पेटी को खोला गया और दान की राशि की गिनती की गई।
इस संबंध में कोषाध्यक्ष उत्तम (Treasurer Uttam) ने बताया कि दान के रूप में भारतीय मुद्रा के साथ-साथ बिछिया, बेलपत्र, कड़ा आदि दान पात्र में मिला है।
दान पात्र से निकली दान की राशि की गिनती कार्य में मजिस्ट्रेट पवन कुमार, मदन लाल, पंकज कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।