दोहा: कतर (Qatar) में खेले जा रहे FIFA विश्व कप (FIFA World Cup) 2022 के फाइनल (Final) में अर्जेंटीना (Argentina) ने मौजूदा चैम्पियन फ्रांस (Champion France) को पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) में 4-2 से हरा दिया है।
अर्जेंटीना ने अपने चारों पेनाल्टी को गोल में कन्वर्ट किया, जबकि फ्रांस (France) सिर्फ 2 ही गोल कर सकी। फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन म्बापे की हैट्रिक के बावजूद अर्जेंटीना तीसरी बार फुटबॉल विश्व कप (Football World Cup) अपने नाम करने में कामयाब रहा।
अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे लियोनल मेसी ने दो गोल किए।
कतर के लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में खेले गए खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम शुरुआत से ही आक्रामक तेवर में रही। अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में ही पेनल्टी पर गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
फिर 36वें मिनट में एंजेल डी मरिया ने गोल कर फ्रांस पर अर्जेंटीना (Argentina) की बढ़त को दोगुना कर दिया। इस तरह पहला हाफ अर्जेंटीना के पक्ष में रहा।
हालांकि दूसरे हाफ में फ्रांस (France) ने तेजी दिखानी शुरू की लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी टीम को सफलता नहीं मिली। आखिरकार 80वें मिनट में फ्रांस को पहला पेनल्टी मिला।
इस मौके को किलियन एमबाप्पे ने पूरी तरह भुनाया और मैच में फ्रांस की वापसी का रास्ता प्रशस्त किया। इसके अगले ही मिनट में एम्बाप्पे ने एक और गोल दागकर स्कोर 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया।
निर्धारित 90 मिनट के समय तक जब दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं, तो 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में खेल शुरू हुआ। यहां भी मेसी का जादू चला और उन्होंने 109वें मिनट में गोल कर फिर से अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी।
फिर एक्स्ट्रा टाइम के आखिरी मिनटों में एक बार फिर एम्बाप्पे ने पेनल्टी को गोल में बदलककर 3-3 की बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट (Penalty Shootout) की ओर गया, जहां अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मारी।
इसी के साथ मेसी के नाम के साथ पहला विश्व खिताब जुड़ गया। मेरी ने मुकाबले में 2 गोल किए, जबकि फ्रांस के लिए तीनों गोल किलियन एम्बाप्पे ने दागे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना और मेसी को दी बधाई
फुटबॉल विश्व विजेता बनने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्जेंटीना को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि पूरे टूर्नामेंट में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन किया।
उनके इस शानदार जीत पर अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक खुश हैं। इसके साथ-साथ उत्साहपूर्ण प्रदर्शन के लिए उन्होंने फ्रांस को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने खेल कौशल से फुटबॉल प्रशंसकों (Football Fans) को खुश किया है।
उल्लेखनीय है कि तीसरी बार विश्व विजेता (World Champion) बनने के साथ अर्जेंटीना ने 36 साल के सूखे को खत्म किया है। मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीना की टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था।
इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है। वहीं, इस हार से फ्रांस का लगातार दूसरी बार विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया। फ्रांस