पटना: बिहार में नया DGP राजविंदर सिंह भट्टी (RS Bhatti) को बनाया गया है। वर्ष 1990 बैच के IPS अधिकारी भट्टी फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) में अपर महानिदेशक (पूर्वी कमांड) के पद पर तैनात हैं।
वर्तमान DGP 1988 बैच के IPS संजीव कुमार सिंघल (Sanjeev Kumar Singhal) का कार्यकाल 19 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रहा है।
RS Bhatti इस पद पर अगले आदेश तक के लिए पदस्थापित किए जायेंगे। गृह विभाग (Home Department) के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के स्तर से इसकी अधिसूचना रविवार को जारी कर दी गयी है। भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर, 2025 तक का है। भट्टी अभी दिल्ली में ही हैं।
देर होने पर 20 दिसंबर को वे करेंगे पदभार ग्रहण
DGP बनने की इस अधिसूचना के जारी होने के बाद सोमवार (19 दिसंबर) को उन्हें गृह मंत्रालय (Home Ministry) विरमित करने का आदेश जारी करेगा।
फिर DG BSF के स्तर से उन्हें पद से मुक्त करने का आदेश जारी किया जायेगा। इसके बाद उनके देर शाम तक पटना पहुंचकर पदभार ग्रहण करने की संभावना है। अगर सोमवार को उन्हें आने में देर हो गयी, तो मंगलवार (20 दिसंबर) को वे पदभार ग्रहण करेंगे।