खूंटी : तोरपा में में हुआ क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: सी़एनआई चर्च तोरपा (CNI Church Torpa) मण्डली स्तरीय क्रिसमस गैदरिंग सह ख्रीस्तीय मिलन समारोह (Christmas Gathering Cum Christian Communion) का आयोजन सोमवार को तोरपा में किया गया।

समारोह में तोरपा मंडली के मसीही विसवासियों (Christian believers) ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ मण्डली प्रचारक प्रेमानंद कोनगाड़ी में हुआ, जहां उन्होंने पवित्र आराधना अनुष्ठान किया।

महिलाओं द्वारा मसीही संगीत-नृत्य प्रस्तुत किया गया

बाइबिल के वचन के माध्यम से प्रचारक ने कहा कि तब स्वर्गदूत ने उन से कहा, मत डरो; क्योंकि देखो मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूं जो सब लोगों के लिए होगा।

सइचा बहा मुरुद बहा गीत पर मण्डली की महिलाओं द्वारा मसीही संगीत-नृत्य (Music-Dance) प्रस्तुत किया गया। संडे स्कूल के बच्चों के लिए बिस्कुट रेस, पासिंग द बॉल, चम्मच रेस, माता-पिता के लिए म्यूजिकल चेयर रेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Share This Article