मेदिनीनगर: पांकी थाना (Panki Police Station) में पोक्सो वाद (Poxo Case) में दो आरोपित (Accused) पिंटू उरांव और चंदन उरांव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
पीड़िता बसंती कुमारी और मुन्नी कुमारी ने मारपीट और सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) का मामला दर्ज कराया था। दोनों आरोपितों के विरुद्ध अपर सत्र न्यायाधीश (Additional Sessions Judge)(चतुर्थ) सह विशेष न्यायाधीश (Speial Judge) द्वारा आरोप का गठन कर विचारण किया।
इस वाद में बचाव पक्ष (Defendants) के अधिवक्ता सचिन्द्र कुमार पाण्डेय और लोक अभियोजक द्वारा बहस की प्रक्रिया पूरी की गई। संबंधित कोर्ट (Court) द्वारा दोनों आरोपितों पर आरोप सिद्ध नहीं हो पाने की वजह से बरी कर दिया गया।