Samsung Galaxy A04 and Galaxy A04e Launch : Samsung ने भारत में अपने दो नए किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e को लॉन्च कर दिया है।
दोनों फोन के साथ 8 GB तक की वर्चुअल रैम, 4G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट दिया गया है। Galaxy A04e Launch के साथ डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप का सपोर्ट है, वहीं Samsung Galaxy A04e के साथ डुअल 13 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन के साथ 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। आगे जानिए इन दोनों ही Smartphones के शानदार फीचर्स और कीमत।
Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e की कीमत
Samsung Galaxy A04 को ग्रीन, कॉपर और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।
Samsung Galaxy A04e को लाइट ब्लू और कॉपर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
Samsung Galaxy A04e के 3 GB रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,299 रुपये, 3 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। फोन को 20 दिसंबर से कंपनी की आधिकारिक Website और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy A04 के फीचर्स
Samsung Galaxy A04 के साथ 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट है। फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 8 GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।
फोन के साथ हाई सिक्योरिटी के लिए फेस रिकग्निशन और फास्ट डिवाइस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिलता है।
सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के साथ 5,000 mAh की बैटरी और Type-c की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy A04e के फीचर्स
Samsung Galaxy A04e के साथ भी 6.5 इंच की HD Plus Display का सपोर्ट है। Galaxy A04e के साथ MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 8 GB तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।
फोन में डुअल 13 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस रिकग्निशन (Face Recognition) और फास्ट डिवाइस अनलॉक का सपोर्ट मिलता है। इस फोन के साथ भी 5,000 mAh की बैटरी और टाइप-सी की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन में AI पावर मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है, जिससे फोन में 3 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी।