मुंबई: मशहूर गायक आतिफ असलम 15 जनवरी को दुबई में कोरोनाकाल के बाद से पहली दफा लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं।
आतिफ ने कहा, कोरोनावायरस महामारी के बाद यह मंच पर मेरी पहली प्रस्तुति होगी।
मैं इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बनकर बेहद विनम्र हूं और साथ ही इसके जरिए इस मुश्किल घड़ी में मुझे अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने का मौका भी मिल रहा है।
मैं इससे बेहतर नए साल के शुरुआत की उम्मीद नहीं सकता हूं और इसमें संगीत के जरिए लोगों में उत्साह का संचार करना मेरी कोशिश होगी।
इस कॉन्सर्ट का आयोजन दुबई वल्र्ड ट्रेड सेंटर के शेख राशिद हॉल में किया जा रहा है, जिसमें इसकी क्षमता को 4,000 दर्शकों से कम कर 1,400 कर दिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भली-भांति पालन किया जा सके।
आतिफ पहली दफा, दिल दिया गल्लां, पहली नजर में, जाने दे और तू चाहिये जैसे कई सुपरहिट गानों के लिए मशहूर हैं।
आतिफ का यह परफॉर्मेंस वार्षिक तौर पर दुबई में आयोजित होने वाले शॉपिंग फेस्टिवल के मद्देनजर होगा।
इस स्पेशल लाइव कॉन्सर्ट को दुबई टूरिज्म कॉर्पोरेशन के सहयोग से ब्लू ब्लड द्वारा आयोजित किया जा रहा है।