रांची: राज्य के अपर मुख्य सचिव सह स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने कहा कि हॉल्मियम लेज़र (Holmium Laser) की सुविधा Jharkhand में उपलब्ध होना गर्व की बात है।
प्रोस्टेट, किडनी और मूत्र नली (यूरेटर) में पथरी की सर्जरी के लिए, मेडिका अस्पताल में हॉल्मियम वाईएजी 100 वाट लेजर (Holmium YAG 100Watt Laser) की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
हॉल्मियम लेजर से सर्जरी की सुविधा 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के मरीजों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
सिंह ने मंगलवार को भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलटी अस्पताल (Bhagwan Mahaveer Medica Superspeciality Hospital) में हॉल्मियम लेजर की लॉंचिंग और उसके प्रति जागरूकता के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
हॉल्मियम लेजर कई मामलों में है अनूठा
उन्होंने कहा कि राज्य में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा (State of the art healthcare) उपलब्ध कराने के मामले मेडिका अस्पताल ने अपनी स्थापना के समय से ही अग्रणी भूमिका निभाई है।
उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी मेडिका अस्पताल, स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के मामले में राज्य सरकार के साथ सहभागिता निभाता रहेगा।
मौके पर पूर्व मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि मेडिका अस्पताल में हॉल्मियम लेजर की सुविधा उपलब्ध हो जाने से राज्य के मरीजों का बहुत भला होने वाला है।
मेडिका अस्पताल के कंसलटेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार मृगांक एवं डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि हॉल्मियम लेजर (Holmium laser) कई मामलों में अनूठा है।
महज 30 मिनट में सर्जरी की पूरी प्रक्रिया कर ली जाती है पूरी
पहली बात यह है कि यह झारखंड का पहला Holmium YAG 100Watt Laser है, जिसके जरिए प्रोस्टेट के अलावा किडनी और मूत्र नली (यूरेटर) में पथरी की सर्जरी बहुत आसानी से हो जाती है, क्योंकि इसमें ना तो दर्द होता है और ना ही चीरे का निशान पड़ता है।
रक्तस्राव भी ना मात्र को होता है। मरीज की रिकवरी भी बहुत तेज होती है। और सबसे बड़ी बात यह है कि इससे सेक्सुअल फंक्शन (sexual function) पर कोई असर नहीं पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस लेजर के जरिए महज 30 मिनट में सर्जरी की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। 100 वाट का लेजर होने के कारण पथरी, धूल के कण की तरह चूर-चूर होकर पेशाब (Urine) के साथ बाहर निकल जाती है।