साहिबगंज में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ रुबिका पहाड़िन का अंतिम संस्कार

News Aroma Media
2 Min Read

साहिबगंज: साहिबगंज (Sahibganj) जिले के बोरियो की रुबिका पहाड़िन (Rebika Pahadin) की मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार (Funeral) हुआ।

परिजनों ने उन्होंने भावभीनी विदाई दी। शव यात्रा में DC-SP भी शामिल रहे। प्रशासन की मौजूदगी में रेबिका को मिट्टी दी गई और उसे ताबूत (Coffin) में दफना दिया गया।

रेबिका (Rebika) का अंतिम संस्कार गोंडा पहाड़ स्थित उसके गांव में किया गया। रेबिका के परिजनों ने कहा कि मृतक का चेहरा तक नहीं देख पाए।

लोहरदगा (Lohardaga) के पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने दुःख व्यक्त करते हुए घटना की निंदा की और सरकार से फास्ट ट्रैक (Fast Track) के माध्यम से दोषी को सजा दिलाने की मांग की।

साहिबगंज में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ रुबिका पहाड़िन का अंतिम संस्कार Rubika Pahadin cremated in Sahibganj amid tight police security

- Advertisement -
sikkim-ad

अंतिम क्रिया के दौरान DC, SP, BDO मौजूद रहे

इससे पहले पुलिस शव को ताबूत में भरकर उसके घर पहुंची, जहां परिजन ताबूत को घेरकर रोने लगे। गांव में मातम का माहौल है। दृश्य देख लोगों के लिए आंसुओं को रोक पाना मुश्किल हो रहा था।

अंतिम क्रिया के दौरान DC रामनिवास यादव, SP अनुरंजन किस्पोट्टा BDO टुडू दिलीप, थाना प्रभारी जगन्नाथ पान मौजूद रहे।

इस हत्याकांड में अब तक 10 लोगों की भूमिका सामने आ चुकी

उल्लेखनीय है कि गत रविवार को झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में दिलदार अंसारी ने रेबिका पहाड़िन की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था।

साहिबगंज में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ रुबिका पहाड़िन का अंतिम संस्कार Rubika Pahadin cremated in Sahibganj amid tight police security

इस मामले में बोरियो थाना में रेबिका के पति दिलदार सहित तीन लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया गया है। इस हत्याकांड (Murder) में अब तक 10 लोगों की भूमिका सामने आ चुकी है। सभी संलिप्त लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

Share This Article