रांची: रांची के बुढ़मू थाना पुलिस ने नकली पिस्टल के बल पर लूटपाट करने वाले गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार गंझू, राहुल सिंह ,बसंत करमाली, केवल कुमार गंझू, कालेश्वर गंजू शामिल हैं।
इनके अलावा दो किशोर को निरुद्ध किया गया है।
इनके पास से लोहे का एक नकली पिस्टल, दो बाइक और लूट के तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 31 दिसंबर को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बुुढ़मू रोड से गुजरने वाले ट्रक, ट्रैक्टर और राहगीरों से तिरु फॉल के पास घाटी मार्ग में लूटपाट कर रहे हैं।
सूचना के बाद बुढ़मू थाना प्रभारी घटनास्थल पर सशस्त्र बल के साथ पहुंचे तो पुलिस को देखते ही लुटेरे भागने लगे।
पुलिस की ओर से पीछा किए जाने पर कुछ दूर जाकर लूटेरे अपना एक स्प्लेंडर आई स्मार्ट बाइक छोड़कर भाग गए।
वहीं राहगीरों से लूटा गया एक पर्स गिरा हुआ मिला। जिसमें 300 तथा पीड़ित राहगीर का दो फोटो था।
इस संबंध में बुढ़मू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अहमद अली के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट कांड में शामिल गिरोह के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान लुटेरों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि लोहे का नकली पिस्टल दिखाकर तथा चोरी के दो बाइक का उपयोग कर ये लोग लूट की घटना को अंजाम देते हैं।