हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) पुलिस लाइन (Police Line) स्थित सरकारी क्वार्टर (Government Quarters) में रात करीब 8:00 से 9:00 के बीच जवान परशुराम कुमार के साथ लिव-इन (Live-in) में रह रही युवती रिंकी की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी गई।
परशुराम कुमार काम से वापस क्वार्टर (Quarters) में लौटा तो खून से लथपथ अवस्था में रिंकी का शव देखा।
जिसके बाद आसपास के लोगों की सहायता से रिंकी को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों (Doctors) ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया।
पेट्रोल पंप पर काम करती थी युवती
बताया जा रहा है कि रिंकी कुमारी पुलिस लाइन (Police Line) से महज 300 मीटर दूर लक्ष्मी पेट्रोल पंप (Laxmi Petrol Pump) पर काम करती थी।
वहीं पलामू निवासी पुलिस जवान परशुराम कुमार हजारीबाग में पदस्थापित है। परशुराम कुमार की पत्नी का निधन भी कुछ माह पहले संदिग्ध अवस्था में हुआ था। दोनों की 4 बेटियां नानी के घर में रहती हैं।
पत्नी के निधन के बाद से वह पेट्रोल पंप कर्मी रिंकी कुमारी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा।