मुम्बई: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा और उसे एक भी ICC टूर्नामेंट (ICC Tournament) में जीत नहीं मिल पायी।
भारतीय टीम (Indian Team) को एशिया कप (Asia Cup) के बाद T20 विश्वकप (World Cup) में भी हार का सामना करना पड़ा।
वहीं इस साल सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की ओर T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नाम हैं। सूर्यकुमार यादव : टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार ने भारतीय टीम की ओर से साल 2022 में 31 टी20 पारियों में 46.56 की औसत से कुल 1164 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट (Strike Rate) भी 190 के आस-पास का रहा है। उन्होंने इस साल एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाये थे। इस साल उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाये।
ऋषभ पंत : इस साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) ऋषभ पंत हैं हालांकि वह ।
सीमित ओवरों के क्रिकेट में विफल रहे। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 6 मैचों की 10 पारियों में 578 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 64.22 का रहा था।
इस दौरान उन्होंने कुल 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाये हैं। श्रेयस अय्यर : एकदिवसीय क्रिकेट में इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं।
अय्यर ने इस साल टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 15 एकदिवसीय की 15 पारियों में 55.69 के औसत से 724 रन बनाए हैं।