कोडरमा: झारखंड सरकार (Government Jharkhand) की नियोजन नीति को High Court से रद्द किए जाने के बाद बुधवार को जिले के झुमरीतिलैया शहर में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया और रैली निकाली।
आक्रोश रैली के माध्यम से छात्रों, बेरोजगारों ने राज्य सरकार से 15 दिनों के भीतर मान्य नियोजन नीति (Approved Employment Policy) लाने की मांग की।
छात्र आक्रोश रैली (Student Protest Rally) का नेतृत्व ओल्ड आदर्श कोचिंग के राजेश कुमार, सनी क्लासेज के सनी कुमार, अमित कुमार, दीपू पंडित आदि ने किया।
कई जगहों पर लग गया जाम
झुमरीतिलैया में छात्र आक्रोश रैली वीर कुंवर सिंह चौक के आगे स्थित सरकारी बस स्टैंड से निकली जिसमें भारी संख्या में छात्र और बेरोजगार नौजवान शामिल थे।
आक्रोश रैली के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई और कई जगहों पर जाम लग गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी राज्य सरकार (State Government) के खिलाफ जमकर नारे लगाते रहे।