लोहरदगा: DC Dr. वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना (Chief Minister Drought Relief Scheme) अंतर्गत किसानों को राशि भुगतान से संबंधित आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी थे मौजूद
बैठक में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत के तीन, वज्रपात से तीन मनुष्यों और एक मवेशी की मौत, सर्पदंश से एक मौत के मामले में राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में Covid से मृत व्यक्ति के परिजनों को भी राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।