साहिबगंज: आज गुरुवार को मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के एन एच 80 थाना मोड़ के पास थाना प्रभारी प्रकाश रंजन एवं ASI रमेश पाण्डे ने वाहन जांच अभियान (Vehicle Inspection Drive) चलाया।
इस दौरान थाना प्रभारी ने बिना हेलमेट (Helmet) के वाहन चला रहे आधा दर्जन से अधिक बाइक सवारों का चलान काटा। थाना प्रभारी प्रकाश रंजन ने बताया कि वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।