गोड्डा: जिले में कार्यरत ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की राजमहल परियोजना द्वारा जमीन अधिग्रहण के पश्चात दखल को लेकर सैकड़ों पुलिस प्रशासन के साथ खनन क्षेत्र के तालझारी मौजा में जाकर जमीन दाताओं के द्वारा लगाए गए झंडे हटाने की कोशिश को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध करते हुए तमाम अधिकारियों को 4 घंटे तक घेरे रखा।
पुलिस प्रशासन के साथ ईसीएल द्वारा या दूसरी बड़ी कोशिश के तहत जमीन खुदाई को लेकर प्रयास किया जा रहा था।
प्रबंधन के आग्रह पर स्थानीय अनुमंडल अधिकारी एसडीपीओ आसपास के विभिन्न थाना बल के अलावे आईआरबी के जवानों के साथ जमीन पर कब्जे का जोरदार प्रयास किया गया।
गांव के लोगों ने मिलकर डुगडुगी बजाते हुए पारंपरिक तीर धनुष के साथ तमाम आए अधिकारियों को घेरे रखा तथा इस प्रकार के प्रयास का जोरदार विरोध किया।
इधर प्रबंधन का कहना था कि उसने तकरीबन 80 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है तथा इसके एवज में मुआवजा एवं नौकरी प्रदान कर दी गई है पर कुछ लोगों के गैर सामाजिक लोगों के कारण इस पर दखल नहीं दे रहे हैं।
बार-बार आग्रह के बाद उपायुक्त के निर्देश पर तमाम जिला बल के द्वारा इस के लिए
प्रयास किया गया पर ग्रामीणों के दबाव के कारण तमाम अधिकारियों को झुकना पड़ा तथा उसके द्वारा गाड़े गए लाल झंडे को फिर से खड़ा कर अधिकारी ग्रामीणों के शर्त पर राजी होकर मौके से निकल पाये।
पूरे घटनाक्रम को लेकर मुख्य मार्ग तकरीबन 4 घंटे तक जाम रहा जगह-जगह पेड़ के काटकर रास्ते पर रख दिया गया था जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।