रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के तीसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री(CM) Hemant Soren ने कहा कि राज्य में चल रहे निजी विश्वविद्यालयों (Universities) की जांच होगी।
यह जांच विधानसभा कमेटी (Assembly Committee) करेगी। इसके लिए कमेटी बनाने का आग्रह मुख्यमंत्री (CM) ने स्पीकर से किया है।
यह कमेटी संबंधित विश्वविद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट (Report) देगी। इससे उच्च शिक्षा बेहतर हो सकेगी। सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ चीजों का आकलन हमें करते रहना चाहिए।
जांच का उद्देश्य
उन्होंने कहा कि जांच का उद्देश्य राज्य की उच्च शिक्षा (Higher Education) को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य में कई निजी विश्वविद्यालय विधेयक पारित हुए हैं।
उनकी क्या स्थिति है। इसे हमें जानने की जरूरत है। उन्होंने सदन में स्पीकर (Speker) से आग्रह किया कि इस जांच के लिए विधायकों की एक कमेटी बना दें। वह कमेटी संबंधित विश्वविद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट देगी। इससे उच्च शिक्षा बेहतर हो सकेगी।
सरकार ने जैन विश्वविद्यालय विधेयक वापस लिया : मिथिलेश ठाकुर
सदन में सरकार ने जैन विश्वविद्यालय विधेयक (Jain University Bill) को वापस लिया। प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि कई सदस्यों ने इस विधेयक में अहम सुझाव दिए हैं।
सरकार उन सुझावों का सांगोपांग विचार कर आगे निर्णय लेगी। अभी इस विधेयक (Bill) को वापस लिया जाता है।