रांची: आज गुरुवार को पोक्सो मामले (Poxo Cases) की विशेष अदालत ने नाबालिग से Rape के मामले में आरोपी विक्की उरांव (Vicky Oraon) को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना को लेकर पीड़िता के परिवार ने इटकी थाना में मई 2021 में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल (Jail) भेज दिया गया था।
लेकिन सुनवाई के दौरान पीड़िता बयान से मुकर गई। वहीं अदालत ने और एक दुष्कर्म मामले के आरोपी अफताब आलम (Aftab Alam) को भी साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। उसके खिलाफ SC/STथाना में जून 2021 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।