धनबाद; किसी का कॉल (Call) आने के बाद घर से निकले एक युवक का जियलगोड़ा स्टेडियम (Jialgoda Stadium) के पास से शव (dead body) बरामद हुआ है।
वह जोड़ापोखर थाना (Jodapokhar Police Station) क्षेत्र के डिगवाडीह बालू लाइन (Digwadih Sand Line) के निवासी धुना यादव का बेटा संतोष था। शव मिलने के बाद उसके घर में कोहराम (Chaos) मच गया है।
हालांकि पुलिस जांच (Police Check) में जुटी हुई है कि हत्या को किसने अंजाम दिया है। वहीं, पुलिस ने बताया है कि शव स्टेडियम (Stadium) के पीछे की दीवार से सटे स्लैब से दबा हुआ था। युवक जीवनलाल सुंडा DAV कॉलेज भागा में BA फर्स्ट सेमेस्टर का छात्र था।
CDR के आधार पर लोकेशन जियलगोड़ा स्टेडियम के पीछे ट्रेस हुआ
उधर, इस मामले में पिता ने बताया कि संतोष गुरुवार की दोपहर एक बजे घर से निकला था। उसे किसी युवक ने फोन कर बुलाया था। लौटने में देर होने पर उसके मोबाइल (Mobile) पर कई बार फोन किया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद खोजबीन भी की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं, जोड़ापोखर थाना (Jodapokhar Police Station) प्रभारी राजदेव सिंह ने मोबाइल का लोकेशन पता करवाया। CDR के आधार पर लोकेशन जियलगोड़ा स्टेडियम के पीछे ट्रेस हुआ।