रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के रांची-टाटा रोड (Ranchi-Tata Road) स्थित पुराना रामपुर के पास शुक्रवार को एक बस ने Bike को टक्कर मार दी। टक्कर में दो बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
दोनों मृतक रामपुर पंचायत के ग्राम सिंजुसें रेंग (Sinjusen reng) निवासी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने बस को पकड़ने के लिए आगे के थाने से संपर्क में है।
थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगों की मौत (Death) हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।