रांची: झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में बेरमो विधायक अनूप सिंह (Bermo MLA Anoop Singh) उर्फ कुमार जयमंगल का बयान ED शनिवार को दर्ज करेगी।
उन्हें 11 बजे दिन में ED दफ्तर पहुंचना है। ED ने उन्हें पूर्व में PMLAकी धाराओं के तहत समन देकर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था। अनूप सिंह ने कहा है कि वह जांच में एजेंसी (Agency) को सहयोग करेंगे।
ED ने जांच शुरू की
बता दें कि 30 जुलाई को हावड़ा (Howrah) में झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के 3 विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्सल कोंगाड़ी की गिरफ्तारी 48 लाख रुपये संग हुई थी।
इसमें अनूप के बयान पर अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) में जीरो FIR 31 जुलाई को दर्ज हुई थी। जिसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेजा था। ED ने 9 नवंबर को ECIR दर्ज कर मनी लाउंड्रिंग मामलों की जांच शुरू की है।