खूंटी: आंग्ल नव वर्ष (English New Year) आने में भले ही अभी एक सप्ताह का समय रह गया हो लेकिन खूंटी (Khunti) जिले के पर्यटन स्थलों (Tourist Places) पर सैलानियों (Tourists) की भारी भीड़ उमड़ने लगी है।
इस बात में कोई शंका नहीं है कि झारखंड ही नहीं, ओडिशा (Odisha), पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित अन्य जगहों के प्राकृतिक सौंदर्य के प्रेमियों के लिए नव वर्ष या वर्षांत मनाने के लिए सबसे पहली पसंद खूंटी जिला है।
प्रकृति (Nature) ने खूंटी जिले को पर्यटन स्थल (Tourist Places) के रूप में कई अनुपम उपहार दिये हैं।
इनमें पंचघाघ जलप्रपात (Panchghagh Falls), पेरवां घाघ, रानी फॉल, बिरसा मृग विहार (Deer Sanctuary), तजना डैम, पेलौल डैम, लटरजंग डैम, रिमिक्स फॉल, पाड़ीपुड़िंग जल प्रपात, सप्तधारा, लतरातू डैम, कर्रा का पाट पहाड़, बाघलता, प्रेमघाघ, चंचला घाघ, दशम फॉल, बाबा आम्रेश्वर धाम, नकटी देवी मंदिर, सोनमेर माता मंदिर, विरसा मृग विहार सहित कई अन्य प्राकृतिक और धार्मिक स्थल (Religious Place) हमेशा से ही लोगों की पसंद रहे हैं।
अब एक नजर इन पर्यटन स्थलों (Tourist Places) पर डालते हैं|