रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरसावां (Hemant Soren Kharsawan) के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक जनवरी 2023 को खरसावां पहुंचेंगे। वे खरसावां शहीद बेदी पर पहुंचकर पारंपरिक विधि-विधान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसे लेकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मिले और शहीद दिवस में शामिल होने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है।
खरसावां विधायक दशरथ गागराई (Dashrath Gagrai) ने बताया कि खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री शहीद पार्क के पास स्थित फॉरेस्ट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
विधायक ने शहीद दिवस की तैयारी का जायजा लिया
इस दौरान झारखंड के अन्य मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे। पहली जनवरी की सुबह दिउरी द्वारा पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम शुरू होगा।
विधायक ने शनिवार को खरसावां शहीद दिवस (Kharsawan Sahid Diwas) की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने पार्क की साफ-सफाई, रंग-रोगन एवं ग्रीनरी के कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
दशरथ गागराई ने सभा स्थल, पार्किंग प्वॉइंट, गेस्ट हाउस परिसर, चांदनी चौक, शहीद पार्क परिसर, समाधि स्थल इत्यादि का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान बैरिकेडिंग (Barricading) करने पर भी चर्चा की। साथ ही लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा।