हजारीबाग: झारखंड में हाजारीबाग जिले के बरही इलाके में एक चाय दुकान से अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर चाय की दुकान से 16 बोतल अवैध विदेशी शराब और करीब 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शराब की डिलिवरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जगदीश यादव के रूप में की गई।
इस संबंध में बरही थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।