रांची: राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) से शनिवार को जैन समाज (Jain society) का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट कर सम्मेद शिखरजी स्थित ”सिद्धायतन” परिसर में फरवरी, 2023 में होने वाली आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन की जानकारी दी। इस महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया।